Meri Tum Ho Song Lyrics – Ludo Movie
Meri Tum Ho Song Lyrics from Bollywood movie Ludo. This song was sung by Ash King and Jubin Nautiyal and the lyrics are written by Pritam and the music composed By Sandeep Shrivastava. Ludo movie directed by Anurag Basu.
Meri Tum Ho Song Lyrics
आधा तेरा आधा मेरा
इक दिल बना
मेरी तुम हो
गम हो गए
सोचा की ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
आधा तेरा आधा मेरा
इक दिल बना
मेरी तुम हो
गम हो गए
सोचा की ये
ये क्या हुआ
मेरी तुम हो
उम्मींद जिसे ना थी
वो आसरा है बनी
मंजिल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ… ओ…
मेरी तुम हो
कोई नगमा सा गूंजे फिज़ा में
जैसे गूंजे खिले हो खिज़ा में
हुई जैसे पूरी कोई तरह आरजू
चलो चलके तो देखें दो पल
कहे आज हंसी अपना कल
कभी हुआ नहीं
हुआ नहीं प्यार यूँ
पल सा कोई बंधने लगा
रिश्ता हुआ, मेरी तुम हो
दिल से मेरी दिल तक तेरे रास्ता हुआ
मेरी तुम हो
उम्मींद जिसे ना थी
वो आसरा है बनी
मंजिल जो मेरी ना थी
वो जुस्तजू हो चली
किस्सा था क्या
क्या हो गया
ओ… ओ…
मेरी तुम हो